अयोध्या : यूपी अपराधियों का प्रदेश नहीं बल्कि उत्सव और महोत्सव का प्रदेश बन चुका है- सीएम योगी

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी महापौर गिरीश पति त्रिपाठी की चुनावी सभा को योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखकर जनता से सभी 60 पार्षद उम्मीदवारों के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी के पक्ष में जन समर्थन मांगा। बताते चलें पहले चरण के मतदान की समाप्ति के साथ ही दूसरे चरण के चुनावी तैयारी में we नगर स्थित जीआईसी ग्राउंड में महापौर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 3:15 पर हेलीकॉप्टर से जीआईसी ग्राउंड में उतरे और विशाल जनसभा को लगभग 40 मिनट तक संबोधित कर जनता को सम्मोहित करने का काम किया, कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने किया कार्यक्रम की शुरुआत में जहां पर महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय रुदौली विधायक रामचंद्र यादव बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान और अयोध्या सांसद लल्लू सिंह द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन प्रभु श्री राम की धरती अयोध्या पर बड़े जोरदार तरीके से किया गया।

सांसद लल्लू सिंह ने अपने संबोधन में जनता के समक्ष कहा उत्तर प्रदेश की पहचान अब अपराधियों व माफियाओं से नहीं बल विकास के कार्यों से हो रही है डबल इंजन की सरकार में केंद्र द्वारा संचालित सभी योजनाओं को प्रदेश में अंतिम कड़ी तक पहुंचाए जाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है सभी योजनाएं बिना किसी संवर्ग या जातीय भेदभाव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही हैं, जनता को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने आह्वान किया नगर पालिका परिषद नगर पंचायत व नगर निगम सहित 60 वार्डों कि भाजपा प्रत्याशियों को विजई बनाकर कमल के फूल की लड़ी तैयार कर अयोध्या के राजा हनुमान जी की चरणों में प्रस्तुत करें,, उन्होंने कहा अयोध्या के राजा हनुमान जी हैं और विजय की माला सबसे पहले राजा के चरणों में ही समर्पित होनी चाहिए। इसी क्रम में महापौर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा मंच से जनता के समक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत व अभिनंदन किया गया उनके द्वारा बताया गया अयोध्या की पहचान अब देश में आध्यात्मिक नगरी के साथ-साथ सांस्कृतिक नगरी के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में होगी।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जहां पर पूर्व में सपा सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को अंतिम कड़ी तक पहुंचाने में बाधा उत्पन्न की जा रही थी वहीं पर अब 2017 की बाद से प्रदेश में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं को प्रदेश में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में जनता को बताया जहां पर सपा सरकार में आतंकियों व अपराधियों का साथ देकर दंगे कराये जाते थे वहीं अब 2017 के बाद प्रदेश में दंगों का नामोनिशान नही है, सपा सरकार पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा सपा की सरकार में मंदिर पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लेने के प्रयास सपा सरकार के द्वारा पूर्व में किया गया था लेकिन उनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया उच्च न्यायालय के द्वारा उनकी मंशा पूरी नहीं हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश अब दंगाइयों व अपराधियों का प्रदेश नहीं बल्कि उत्सव और महोत्सव का प्रदेश बन चुका है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने मुख्यमंत्रित्व काल की उपलब्धियों को जनता के समक्ष खुलकर प्रस्तुत किया गया उनके द्वारा बताया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा गरीबों को घर शौचालय जरूरतमंदों को अंशुमान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा लाभ, निराश्रित व वृद्धों को पेंशन योजना का लाभ गिनाने का कार्य किया गया, उनके द्वारा बताया गया अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण इसी वर्ष के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया अयोध्या विकास की ओर अग्रसर है अयोध्या के विकास में जनता को थोड़ी सी कठिनाई अवश्य उठानी पड़ रही है लेकिन अयोध्या की सड़कों के बनने के बाद अयोध्या की सड़कें स्मार्ट सड़कों के रूप में जनता के बीच प्रस्तुत होंगी।

जनता के समक्ष संबोधन में उन्होंने कहा अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी रही है और इसी के चलते अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी होने जा रही है जिसके लिए मां सरजू के तट पर किनारे किनारे सोनल पैनल लगाकर संपूर्ण अयोध्या को रेनुएवल एनर्जी सूर्य की किरणों से जगमगाने का कार्य किया जाएगा । अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नगर पालिका परिषद नगर पंचायत व नगर निगम के महापौर सहित सभी वार्डों के पार्षद उम्मीदवारों को विजई बनाने का आह्वान जनता के समक्ष किया गया जिससे डबल इंजन की सरकार में महापौर के साथ ट्रिपल की सरकार बनाकर अयोध्या का संपूर्ण विकास किया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें