बहराइच: परसेन्डी चीनी मिल क्षेत्र के 50 किसानों का दल शाहजहांपुर के लिए रवाना

बहराइच l गन्ना विकास परिषद परसेंडी एवं पारले चीनी मिल परसेंडी- बहराइच के विभिन्न ग्रामों से 50 प्रगतिशील कृषकों का एक दल गन्ना की खेती के हुनर सीखने के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया ।

कृषकों को गन्ने की अधिक पैदावार, विभिन्न प्रकार के कीटों व बीमारियों की पहचान तथा नियंत्रण कर  फसलों को कैसे बचाए । गन्ने की बुवाई की नयी तकनीकि, खरपतवार नियंत्रण, मिट्टी चढ़ाना तथा गन्ना बंधाई कर फसलों को कैसे बचाया जा सकता है

तथा गन्ना प्रजातियों की पहचान जैसे विभिन्न विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। चीनी मिल प्रांगण से प्रातः 6 बजे ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक परसेन्डी डाक्टर सुनील कनौजिया व पारले मिल के उप मुख्य प्रबंधक (गन्ना) वहाजुद्दीन ने बस को हरी झंडी दिखाकर शाहजहांपुर के लिए रवाना किया। मौके पर परसेन्डी परिषद के गन्ना प्रवेक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार, हरिश्चन्द्र, संदीप यादव, अभिकल मौर्या, तथा करमजीत मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें