फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l वर्तमान समय में स्वास्थ विभाग द्वारा सीएचसी प्रभारीयों को अपने अपने क्षेत्रों में स्थिति सभी सब सेंटरों का औचक निरीक्षण करने हेतु अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज के अधीक्षक डॉक्टर एन के सिंह ने इटहुआ सब सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहां पर तैनात सीएचओ अनिल चौधरी को सब सेंटर पर सरकार द्वारा दिए जा रहें
सुविधाओं को अपने क्षेत्र में सीधे पहुंचाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया और वहाँ सभी रजिस्टर सहित व्यवस्थाओं की जाँच की जिसमे साफ सफाई की व्यवस्था ठीक न होने से नाराजगी जताई और एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त कराने की हिदायत दी। तथा डा एन के सिंह ने बताया की सब सेंटर इटहुआ का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया है जहां पर व्यवस्थाएं चुस्त पाई गई
साफ सफाई की व्यवस्था न होने पर दुरुस्त करने का शख्त आदेश दिया गया शेष सभी व्यवस्था ठीक होने पर सीएचओ की प्रशंसा किया गया तथा सब सेंटर को जाने वाली रास्ता खराब पायी गयी जिसे लेकर संबंधित अधिकारी सहित ग्राम प्रधान से दूरभाष पर वार्ता किया जिस पर आश्वाशन मिला की जल्द से जल्द रास्ता दुरुस्त कराया जायेगा एवम सब सेंटर की बिल्डिंग में कुछ खामियां भी पाई गई है जिसे दूर कराने हेतु सम्बन्धित संस्था से भी बात की गई है l