मिहीपुरवा/बहराइच l मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र मैं बीते कई दिनो से हो रहे अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ उपभोक्ताओं ने मिहींपुरवा कस्बे के मुख्य चौराहे पर कस्बे की सभी दुकान बंद कर प्रदर्शन किया l प्रदर्शन कार्यो ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि बिजली कटौती के पहले उन्हें सूचित किया जाए l
प्रदर्शन कार्यो ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से हमारे दैनिक जीवन और कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ता है l उन्होंने मांग की है कि बिजली विभाग को रोस्टर या कटौती के बारे में सूचित करना चाहिए ताकि वह अपने काम को व्यवस्थित कर सके। इसी दौरान लगातार हो रही बारिश में भी प्रदर्शनकारी धरना स्थल पर बैठे रहे l
सूचना पर अधिशासी अभियंता नानपारा ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के द्वारा दिए गए मांग पत्र को प्राप्त किया तथा मांग पत्र में रोस्टर के हिसाब से बिजली मिलना व फीडर क्षेत्र में ही जेई एसडीओ का निवास करना, 33 केवीए एवं कस्बे के जर्जर तारों को बदलना तथा लो वोल्टेज की समस्या खत्म कर एसडीओ के स्थानांतरण की मांग की है l
अधिशासी अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि मांग पत्र प्राप्त हुआ है l इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी तथा लोगों की मांग पूर्ण किया जाएगा l इस दौरान शांति व्यवस्था के तहत थाना प्रभारी मोतीपुर इंस्पेक्टर राकेश कुमार पांडे, अश्विनी कुमार पांडे, राघवेंद्र सिंह दलबल के साथ धरना स्थल पर उपस्थित रहे वहीं प्रदर्शनकारियों में छोटेलाल गुप्ता बाबूलाल शर्मा, संजय सिंह,नवीन अग्रवाल ,सभासद हर्षित शुक्ला, श्रवण कुमार मद्धेशिया, फैयाज अंसारी, अनूप कुमार मोदी, सुदामा सिंह, पप्पू राइन,दिलबाग सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी एवं उपभोक्ता उपस्थित रहे।