बहराइच : डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि सभी चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ अपने-अपने तैनाती स्थलों पर निवास करें तथा स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले सभी मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि भर्ती योग्य मरीज़ों को स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कर उन्हें नियमानुसार चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाय।
डीएम डॉ. चन्द्र नेे समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सचेत किया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले किसी मरीज़ को यदि लौटाया जाता है और वह किसी निजी चिकित्सालय में उपचार कराते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्रों के जिम्मेदारान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने तहसील अन्तर्गत समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ की उपसिथति के साथ-साथ दवा व अन्य लॉजिस्टिक की उपलब्धता का जायज़ा लेते रहें। डीएम डॉ. चन्द्र ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रवार उपलब्ध बेडों के सापेक्ष भर्ती मरीज़्ाों की संख्या, दवा, चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं आमजन को पहुॅचायें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पयागपुर के दिनेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जयन्त कुमार, डीडीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें