बहराइच : होली पर्व पर केजीवीबी की छात्राओं को पौष्टिक सब्ज़ियो और गुझिया की मिली सौगात

तेजवापुर/बहराइच। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से ‘‘सही पोषण-देश रोशन’’ के सपने को जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र के प्रयास से जिले में पंख लग गये है। कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर से प्रारम्भ हुआ अभियान एक सप्ताह में जिले के सभी 14 विद्यालयों तक पहुँच गया। होली पर्व से पूर्व बच्चों केजीवीबी की छात्राओं को नाना प्रकार की पौष्टिक सब्ज़ियों व फलों के साथ पनीर, अचार तथा रंगों के पर्व होली के अवसर पर परम्परागत मिष्ठान ‘‘गुझिया’’ की सौगात के साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारी आवासीय विद्यालय पहुॅचें। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र स्वयं सरकारी अवास पर उगाई पौष्टिक सब्ज़ियों, हरे साग-भाजी, फल, गाय के दूध से तैयार पनीर, अचार एवं गुझिया तथा स्वच्छता किट लेकर केजीवीबी तेजवापुर पहुंचे। यहाॅ पर जिलाधिकारी ने बेटियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनकी शिक्षा-दीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त की।

डीएम ने होली पर्व के शुभ अवसर पर सभी बच्चियों के उज्ज्वल के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व डीएम डाॅ. दिनेश चन्द्र प्रभारी सीडीओ/डीडीओं महेन्द्र पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अपने गार्डेन से प्राकृतिक रूप से उगाये गये आर्गेनिक टमाटर, हरी सब्ज़ियों में पालक, मेथी, धनिया, गोभी, शलजम, गांठगोभी, गाजर, मूली, बेर, अमरूद, ब्रोकली के साथ कटहल, आंवला इत्यादि को कलेक्ट कर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंपा।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि कोई भी प्रयास छोटा या बड़ा नहीं होता है। बल्कि यह इच्छा शक्ति पर निर्भर है कि कोई व्यक्ति को निर्धारित किये गये लक्ष्य को हासिल करने के लिए किस स्तर तक जा सकता है। डीएम ने जनपदवासियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व दानवीरों से अपेक्षा की है कि वह उत्तम को अतिउत्तम बनाने हेतु अपनी सामर्थ के अनुसार हरी एवं पौष्टिक साग सब्ज़ियों को आवासीय विद्यालय में रहने वाली बच्चियों को भेंट करें।

डीएम डाॅ. चन्द्र लोगों को सुझाव दिया कि अपने आवास पर किचेन गार्डेन ज़रूर बनाकर उसमें प्राकृतिक रूप से जैविक सब्ज़ियों एवं फलों का उत्पादन कर स्वयं भी खाएं तथा स्कूलों को भी भेजे। डाॅ. चन्द्र ने कहा कि स्वश्रम के माध्यम से उगायी गयी सब्ज़ियों को दान करने का आनन्द ही कुछ और है। डीएम डाॅ. चन्द्र ने इस अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें