बहराइच : ग्राम पंचायत उपचुनाव में 21 मतों से विजय हुई कुमारी आरती

कैसरगंज/बहराइच l विकासखंड कैसरगंज ग्राम पंचायत देवलखा मे प्रधान पद हेतु उपचुनाव में कुमारी आरती ने 21 मतों से अपने प्रतिद्वंदी पुष्प लता को पराजित किया l विकासखंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत देव लखा में उपचुनाव को लेकर 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया था जिसमें आमना खातून को 0 ,,,प्रमिला देवी को 01 मत , यशोमती को 0, कुमारी पुष्प लता को 564 मत कुमारी आरती को 585 मत प्राप्त हुए सुबह से ही दोनों प्रत्याशियों में जमकर मतों की गिनती चलती रही अंत में कुमारी आरती ने 21 मतों से पुष्प लता पत्नी दाताराम मोरिया निवासी देवलखा को पराजित किया सहायक निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार गुप्ता व निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम ने बताया कुल 1050 मतवैध प्राप्त हुई जिसमें 09 मत अवैध तथा0 9 मत रद्द किए गए।

इस प्रकार कुमारी आरती को अपने प्रतिद्वंदी पुष्प लता को 21 मतों से पराजित किया l ज्ञात हो भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुवेद वर्मा की बहन कुमारी आरती चुनाव मैदान में थी जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओंको ब्लॉक मुख्यालय कैसरगंज पर ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह बिसेन द्वारा विजय प्रत्याशी को माल्यार्पण तथा मिष्ठान व जलपान करा कर विजई प्रत्याशी को सुरक्षा व्यवस्था के साथ उनके पैतृक गांव भेज दिया गया l थाना प्रभारी दद्दन सिंह दल बल के साथ भारी सुरक्षा के बीच मुस्तैद नजर आए l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें