बाबागंज/बहराइच l विकास खंड नवाबगंज के ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को लखपति सीआरपी, लखपति दीदीयों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह सखी, आजीविका सखी, BC सखी, बैंक सखी एवं समस्त कैडर स्वयं सहायता समूह के सदस्य ने भाग लिया।कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी हरिओम मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा समस्त महिलाओ को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए मिशन के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण करवाया जा रहा है
जिससे समस्त दीदी प्रति वर्ष कमसे कम 1 लाख रूपए कमा सके। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक मिशन मेनेजर संतोष कुमार ने बताया कि आजीविका बढ़ाने हेतु डिटर्जेंट पाउडर, झाड़ू, सिलाई कढ़ाई, बुके बनाने सहित कई प्रकार का प्रशिक्षण होता है
जिसमें सभी दीदी बढ़चढकर हिस्सा लें और अपने आय को बढ़ाए जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सफल हो सके। इस कार्यक्रम में सुनीत कुमार शुक्ला. शैलेंद्र वर्मा ब्लॉक मिशन मेनेजर सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।