बहराइच l तहसील मिहिपुरवा उत्तर प्रदेश के 350 तहसीलों में फरवरी माह में जनसुनवाई के अंतर्गत आईजीआरएस, जन सूचना के निस्तारण के रेटिंग मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ इस विषय पर उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी के निर्देशन में तहसील मिहीपुरवा में जनसुनवाई, आइजीआरएस, जन सूचना के अंतर्गत जनता की शिकायतों को सुना गया तथा समय रहते उसका निस्तारण किया गया तहसील मिहींपुरवा इससे पहले भी प्रथम स्थान पर तहसील कर्मियों के सहयोग से रह चुका है ।
फरवरी माह की रेटिंग में तहसील मिहीपुरवा को 100 में 100 अंक प्राप्त हुए हैं। इस कार्य का श्रेय हमारे सभी तहसील कर्मियों को जाता है तथा जिलाधिकारी बहराइच बधाई के पात्र हैं।