बहराइच: मुर्तिहा कोतवाली प्रभारी को मिली बड़ी कामयाबी

मिहींपुरवा/बहराइच l थाना कोतवाली मुर्तिहा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने व शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिही पुरवा राहुल पांडे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मुर्तिहा शशि कुमार राणा व एटीएस बहराइच यूनिट के प्रभारी उपनिरीक्षक रवि प्रकाश को खास मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि सुजौली से उर्रा से जाने वाले रास्ते से दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से इंडियन जाली मुद्रा लेकर अपने किसी सहयोगी को देने के लिए लालबोझा 26 न० पुल पर आने वाले हैं।

लाखों की नकली नेपाली और इंडियन करेंसी दो अभियुक्त 315 बोर तमंचा सहित गिरफ्तार

थाना प्रभारी राणा ने उक्त स्थान पर चेकिंग जारी कर दी विपरीत दिशा से आ रहे दो अभियुक्तों को रोका तथा उनकी तलाशी ली तलाशी में उनके पास से बैग में 350000/₹ भारतीय मुद्रा नकली व 440000/₹ नेपाली रुपए नकली बरामद किए के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व एक देसी तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस असली भारतीय मुद्रा 59630 रू वा 3 मीडिया कार्ड भी बरामद किए नाम पता मालूम होने पर उन्होंने अपना नाम प्रीतम सिंह उर्फ सोनू उर्फ डॉक्टर सिंह पुत्र अरुण सिंह उर्फ गुरबख्श सिंह निवासी मझरापुरव थाना तिकुनिया जनपद खीरी एवं अवधेश तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी 40वर्ष निवासी पुरेखेम्मपरसिया, डी पी घाट थाना वजीरगंज गोंडा बताया अपराधियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मुर्तिहा शशि कुमार राणा, कमलेश प्रताप सिंह, आरक्षी राजेश यादव।

चालक हिमांशु रवि प्रकाश, हेड कांस्टेबल काजी अफजल अख्तर, कांस्टेबल रंजीत कुमार, कांस्टेबल सतीश कुमार, नीरज सिंह हेड कांस्टेबल अरुण कुमार दुबे, एटी स श्रावस्ती यूनिट ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली मुर्तिहा में मुकदमा अपराध संख्या 341/22 489 B489c भारतीय दंड वि 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया अन्य विधिक कार्रवाई पूर्ण कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें