बहराइच : दिनों दिन बदहाल होता जा रहा है नवीन गल्ला मंडी भवन

बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत नवीन गल्ला मंडी का भवन जो 2013 में बनकर तैयार हुआ था l नौ साल बीतने के बाद भवन की फर्श जगह जगह धंस गई है और उस पर लगी टाइल्स फर्श धंसने के बाद जगह-जगह से चिटक गई है तथा भवन के अंदर जाने के लिए जो सीढ़ियां बनाई गई थी उन सीढ़ियों ने अपनी जगह जमीन की मिट्टी धंसने के कारण छोड़ दिया है और भवन के आगे जो बालकनी बनाई गई है उसके नीचे की फर्श भी धंस गई है l ऐसे में यह प्रतीत होता है कि भवन निर्माण करते समय भारी अनियमितता बरती गई और मानक को दरकिनार करते हुए नवीन गल्ला मंडी भवन का निर्माण किया गया l

जगह-जगह फर्श की जमीन धंस जाने के कारण उस पर लगी टाइल चिटक गई

मालूम हो कि किसानों को उचित मूल्य पर अपना गल्ला बेचने के लिए सरकार के तरफ से वर्ष 2013 में नवीन गल्ला मंडी का स्थापना पयागपुर में किया गया l लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ नवीन गल्ला मंडी भवन जो 9 वर्ष में ही अपनी अंतिम सांसे गिनना शुरू कर दिया l कार्यदाई संस्था की लापरवाही और गैर जिम्मेदार रवैया के कारण भवन बदहाल दिनोंदिन होता जा रहा है l इस संदर्भ में मंडी सचिव से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें