बहराइच : सरकारी बसों को चूना लगा रहे निजी बसों के मालिक

बहराइच l बिछिया तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत भारत-नेपाल व बहराइच-लखीमपुर सीमा पर थाना सुजौली क्षेत्र में निजी बसों का संचालन तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान समय में थाना सुजौली क्षेत्र से अंतर्जनपदीय व अंतरराज्यीय स्तर पर निजी बसों की संख्या आधा दर्जन पहुच चुकी है। निजी बसों के मालिक नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीके से बिना परमिट प्रतिदिन बसों का संचालन कर रहे हैं। यहां तक कि इन निजी बसों के मालिक वन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना वन विभाग के अनुमति के रोज़ाना सेंक्चुरी क्षेत्र से बसों का संचालन कर रहे हैं। बतादें कि सुजौली से देवरिया के लिए बिना परमिट के रोज़ाना एक निजी बस का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों से देवरिया तक की यात्रा का प्रति यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया जाता है।

सुजौली से देवरिया के लिए सरकारी बस हुई बंद प्राइवेट भर रही फर्राटा

कुछ यात्रियों की माने तो कंडक्टरों द्वारा यात्रियों से लगेज और जरूरत के सामान के भी भारी कीमत वसूल की जाती है। परिवहन विभाग ने हाल ही में दो रोडवेज बसों का संचालन सुजौली से बलिया और देवरिया के लिए किया था लेकिन देवरिया की रोडवेज बस कुछ दिन चलकर ही बंद हो गई। पता यह चला कि निजी बसों में जबरन यात्रियों को बैठा लिया जाता है जिससे रोडवेज बस को खाली ही रवाना होना पड़ रहा था।

सुजौली से देवरिया के लिए बिना परमिट के चल रही है राना ट्रेवेल्स की बस, यात्रियों से वसूल रहे मनमाना किराया

वहीं सुजौली से ही दिल्ली, और बिछिया से दो निजी बसें बिना परमिट के देहरादून के लिए चल रही हैं। निजी बसों का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा जिसपर पुलिस और प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। अब देखना यह कि पुलिस और जिम्मेदार इन निजी बसों के संचालकों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें