बहराइच: मोबाइल में नेटवर्क की समस्या से परेशान लोग

रूपईडीहा/बहराइच । अंतर्राष्ट्रीय कस्बा क्षेत्र रूपईडीहा में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने से मोबाइलधारी काफी परेशान हैं। मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने की वजह से अब लोग बीएसएनएल को नया नाम देने लगे हैं और कहने लगे है कि बीएसएनएल भीतर से नहीं लगता है, जियो का नेटवर्क मरो वाला हो गया है अन्य मोबाइल नेटवर्क की स्थिति भी कमजोर है।रूपईडीहा के संपूर्ण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क के स्लो नेटवर्क को लेकर उपभोक्ता आक्रोशित हैं, बड़े बड़े सब्जबाग दिखाने वाले नेटवर्क निजी कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को उचित सेवा प्रदान नहीं किया जा रहा है।

नामी कंपनियों के टावर क्षेत्र में लगे हुए हैं। नेटवर्क स्लो रहने के साथ दिनभर लोग मोबाइल नेटवर्क से जूझते रहते हैं,जिस वजह से शासकीय,अर्द्घशासकीय,बैंक,अखबार,प्रेस, कम्प्यूटर कार्य ठप हो रहे हैं। बैंकों का लेन देन, सोसाइटी का राशन वितरण प्रभावित हो रहा है। च्वाइस सेंटर की सेवा व साधारण बातचीत भी लोगों को नसीब नहीं हो रही है।

सरकारी संचार सेवा बीएसएनएल के टावर अधिक समय बंद रहता हैं ऐसी जानकारी उपभोक्ताओं द्वारा दी जा रही है। कस्बे के अंदर मात्र एक किलोमीटर के दायरे में नेटवर्क मिलता है। कुछ वार्ड में नेटवर्क टूट जाता है। भारी भरकम कीमत देने के बाद सेवा नहीं मिलना आक्रोश का कारण बन रहा है। मजेदार बात यह है कि सरकारी आदेश पर आनलाइन पढ़ाई व अन्य योजना का लाभ लोगो के लिए खर्च के बावजूद कोई काम का नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें