बहराइच : नकल विहीन वार्षिक परीक्षा की देखी जमीनी हकीकत

बहराइच/नानपारा तहसील। विकासखंड नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय महराज नगर मे एआरपी विपिन सिंह ने बीते मंगलवार को किया अनुश्रवण। इस दौरान उन्होंने समस्त स्टाफ को निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक मार्गदर्शन कर शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक नकल विहीन वार्षिक परीक्षा की जमीनी हकीकत भी देखी।

एआरपी ने विद्यालय का किया अनुश्रवण

अनुश्रवण करने पहुंचे एआरपी बिपिन सिंह ने पाया कि प्रत्येक कक्षा – कक्ष मे बच्चे वार्षिक परीक्षा मे व्यस्त दिखे एवं मेधावी बच्चो को पुरस्कृत किया। इस मौके पर बच्चो एवं स्टाफ के सामूहिक प्रयास, निपुण लक्ष्य प्राप्ति एवं विद्यालय परिवेश की सराहना की। कुल नामांकन संख्या 190 के सापेक्ष उपस्थिति 133 छात्र परीक्षा मे जुटे नजर आये। एआरपी श्री सिंह ने कहा कि बच्चो की शैक्षिक गुणवत्ता मे निरंतर वृद्धि हो रही है। इस दौरान प्रधानाध्यापक हरमीत सिंह, राहुल श्रीवास्तव, मनीष कुमार सहित शिक्षा मित्र नन्दकिशोर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें