बहराइच: एसडीएम संजय कुमार ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का निरीक्षण

मिहींपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली और जंगल गुलरिया में बीते दिनों लगातार हो रही नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बरसात के चलते घाघरा नदी तूफान पर है l घाघरा नदी के तूफान के चलते सुजौली और जंगल गुलरिया के दर्जन भर से ज्यादा गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है,

जिसके चलते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और सैकड़ो की संख्या में घरों के अंदर पहाड़ का पानी घुसा हुआ है l हालांकि इस दौरान शुक्रवार को बाढ़ का पानी में कमी दर्ज की गई है l इन सब के बावजूद बाढ़ का पानी अभी भी घरों के अंदर घुसा हुआ है। ग्राम पंचायत संजौली के ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता ने बताया कि सुजौली से टीलवा की तरफ जाने वाले मार्ग पर बाढ़ के चलते सड़क मार्ग को भी भारी नुकसान पहुंचा है कई जगह काफी ज्यादा गड्ढे हो गए हैं

और मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी नहीं हो पा रहा है। ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद ने बताया कि ग्राम पंचायत में सैकड़ो की संख्या में घरों के अंदर बाढ़ का पानी घुस गया है l मुख्य मार्ग पर पानी आने से आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ आने की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार पहुंचे और बाढ़ पीड़ित जंगल गुलरिया के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र गांवो का नाव पर बैठकर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को जल्द ही राशन किट का वितरण करवाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें