बहराइच : होली के त्योहार पर सज रही दुकानें, चौराहे पर लगा कचरों का भंडार

महसी/बहराइच। ब्लाक महसी के अंतर्गत राजी चौराहा पर होली त्यौहार को लेकर दुकानें सज गई, तो उधर गंदगी से लगे ढेरों को लेकर लोगों का वहां पर ठहरना बहुत मुश्किल है। मौसम परिवर्तन के साथ बढ़ती धूप और राजी चौराहा पर बढ़ती गंदगी बीमारियों का घर बन सकती है। स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। विकासखंड महसी अंतर्गत राजी चौराहा की तस्वीर सूबे के मुखिया एवं प्रधानमंत्री लाख दावे कर ले स्वच्छ भारत मिशन को लेकर लेकिन जमीनी हकीकत आज भी कुछ और ही बयां कर रही है पूरे गंगा प्रसाद ग्रामसभा से जुड़ा है राजी चौराहा जबकि यहां से लोग प्राइवेट बसों के माध्यम से अन्य प्रदेशों का सफर भी तय करते हैं और यहां तक की राजनीतिक, सामाजिक, कृषि, व्यापार आदि की मीटिंग बैठक भी यहां हुआ करती हैं कुछ समय पहले मुख्यमंत्री का आगमन भी हुआ लेकिन हालात नहीं बदले पुलिस प्रशासन से लेकर हर विभाग के कर्मचारियों का आना जाना रहता है।

बावजूद इसके किसी भी अधिकारी का नजर न पड़ना और न ही किसी जनप्रतिनिधि द्वारा आवाज उठाना सिर्फ और सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग करना है सफाई कर्मचारी को यहां के क्षेत्रीय ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से अवगत भी कराया, लेकिन कोई परिवर्तन नहीं दिखा यहां पर जल निकासी को लेकर नालिया बनी हुई है लेकिन जगह-जगह नालियां जाम हो चुकी हैं मुख्य चौराहे पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है चौराहा के समीप ही दुर्गा जी का विशाल मंदिर भी स्थित है और उसी के बगल में काफी गंदगी फैली हुई है जबकि चौराहे से नजदीक में ही कुछ विद्यालय हैं।

कई विद्यालयों के छात्र रोड के किनारे होकर निकलते हैं लेकिन कूड़े का ढेर सड़क तक लगा हुआ है जो कि काफी बदबू उत्पन्न करता है बच्चों का निकलना दुश्वार हो गया है । ग्रामीणों ने बताया कि राजी चौराहे पर पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है जो हैंडपंप लगे भी हैं उनका जल पीने योग्य नहीं है जिससे काफी ग्रामीणों को समस्याएं उठानी पड़ती है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें