बहराइच: भीषण सड़क हादसे में छह की मौत, 15 घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जरवल/बहराइच। लखनऊ-बहराइच हाईवे पर जनपद बहराइच के जरवल रोड थाना अंतर्गत घाघरा घाट स्टेशन के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई 15 घायलों का इलाज नदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल(मुस्तफाबाद)पर चल रहा है पांच की हालत गंभीर देख डॉ रवि ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है मृतकों में एक पड़ोसी राष्ट्र नेपाल का नागरिक बताया जा रहा है घटनास्थल पर डीएम एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

जरवलरोड थानाक्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाईवे पर घाघरा घाट स्टेशन के पास सुबह करीब 5:00 बहराइच जा रही ईदगाह डिपो की बस और ट्रक ने आमने-सामने भिड़ंत हो गई । दुर्घटना होने पर बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई ।सूचना पर पहुंची जरवलरोड पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है।

21 घायलों को प्रशासन ने पहुँचाया अस्पताल

जरवल। दुर्गा (32) पुत्र कन्हयी लाल निवासी नेपाल, कन्हई लाल(25) पुत्र इंद्र प्रसाद श्रावस्ती, धनीराम(40) पुत्र गोकुलराम नेपाल ,प्रेम48) पुत्र रतन नेपाल ,ओम प्रकाश (26)पुत्र नरेंद्र दरगाह शरीफ बहराइच ,शकुंतला(38) पत्नी चंद्र बहादुर देव खेडा नेपाल, अकबर (40)पुत्र इश्तियार राजस्थान, सैफ अली(25) पुत्र शौकत अली राम प्रकाश(35) पुत्र हरीश निवासी सीतापुर, करिश्मा पांडे (32)पुत्री कृष्ण मोहन पांडे, अजीत विश्वास (27)पुत्र अतुलविस्वास उर ग्राम थाना वतार जिला वर्धमान ,पश्चिम बंगाल,विपिन कुमार (21)पुत्र अरुण कुमार शुक्ला मरौचा थाना बॉडी बहराइच समेत 21 लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां अजीत विश्वास और विपिन शुक्ला समेत छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गंभीर रूप से घायल दुर्गा कन्हैया धनीराम प्रेम ओम प्रकाश को मेडिकल कॉलेज बहराइच पर रेफर कर दिया है।

दुर्घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया जहां इलाज कर रहे डॉक्टर ने को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया हैं।

जहां मौजूद डॉक्टर ने 6 लोगो को मृत घोषित कर दिया है वही पांच की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर कर दिया है सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र,पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह,थानाध्यक्ष राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को सूचना भेज दिए हैं जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें