बहराइच l जनपद में बहराइच-लखनऊ हाईवे के फखरपुर में संजय ढाबा के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। फखरपुर सीएचसी से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही गांव निवासी 20 वर्षीय शिवपूजन पुत्र दत्ता चौहान के कैसरगंज इलाके में किसी रिश्तेदार के यहां शादी थी। वह बाइक से अपने दो अन्य साथियों 25 वर्षीय बलिंदे पुत्र राजू, 25 वर्षीय ननकऊ पुत्र सत्य प्रकाश के साथ कैसरगंज की ओर जा रहे थे।
जैसे ही यह लोग फखरपुर थाने के बहराइच लखनऊ हाईवे के संजय ढाबा के पास पहुंचे। विपरीत दिशा से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया है। मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से फखरपुर सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद शिव पूजन, बलिंदे को मृत घोषित कर दिया।घायल ननकऊ को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। थाना फखरपुर प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजवा दिया गया था। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।