बहराइच : वर्ल्ड विजन इण्डिया की ओर से वितरित की गयी स्पोर्ट्स किट

खेलकूद का जीवन मे है महत्वपूर्ण स्थान:-एसडीएम

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l  कैसरगंज तहसील सभागार में वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से शनिवार को 35 बाल समूहों को खेलकूद व जीवन कौशल की किट वितरित की गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद एसडीएम महेश कुमार कैथल में अपने हाथों से बच्चों को किट वितरित करते हुए कहा कि खेलकूद का जीवन में बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। इससे न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है।उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को खेलकूद के लिए प्रेरित करें जिससे उनका सर्वागीण विकास हो सके।वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रबंधक सुमंता कुमार ने कहां कि वर्ल्ड विजन इंडिया स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। 35 बाल  समूहों को खेलकूद की सामग्री वितरित की गई है।

उन्होने उपस्थित बच्चो को बाल अधिकार के बारे भी अवगत कराया। तहसीलदार शिवप्रसाद ने भी बच्चों को आगे बढ़ने बढ़ने की प्रेरणा दी। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार, सुभाष अमर  आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन