बहराइच : सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल

बहराइच l जनपद के मंझारा तौकली खालेपुरवा गांव में रविवार को ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक किशोर की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। मामला बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांगवा समदा निवासी बलम निषाद के यहां गौना कार्यक्रम था। जिस पर टेंट का सामान लगा था।।कार्यक्रम निपटने के बाद रविवार को मंझारा तौकली गांव निवासी ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गांव टेंट का सामान उठाने जा रहे थे।

ट्रैक्टर पर गांव निवासी बृजेश कुमार यादव (15) पुत्र ननकऊ और आनंद (9) भी बैठे थे। थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली के खालेपुरवा गांव में रविवार सुबह 9.30 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली जिस पर टेंट का सामान लदा हुआ ट्रैक्टर समदा पुल पर खड़ा था जिसमें चाभी लगी हुई थी बातों बातों में ही मृतक बृजेश ने चाभी घुमाई और ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और अनियंत्रित होकर मौके पर ही ढलान पर पलट गई जिसमें बृजेश पुत्र ननकऊ उम्र तकरीबन 15 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आनंद पुत्र गिरजेश गंभीर रूप से घायल हो गए ।

गौना कार्यक्रम से टेंट का सामान लेकर आ रहे थे ट्रैक्टर सवार

राहगीरों ने हादसे को देखा और जानकारी के बाद परिजनों को सूचना दी। जिससे नीचे दबकर बृजेश यादव की मौत हो गई। जबकि आनंद घायल हो गया। घायल को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक के पिता ननकाऊ ने जानकारी देते हुए बताया कि हम गन्ना बुवाई करा रहे थे हमें जानकारी मिली हमारा बेटा ट्रैक्टर के नीचे दबकर खत्म हो गया है। वहीं मौके पर पहुंचे तो लोगों ने बताया कि आनंद घायल है। वहीं पिछले दो दिनों से मृतक लड़का गांव निवासी सागर के घर गन्ना बुवाई करवा रहा था आज इसको वाक्य कहें या हादसा। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके की स्तिथि में शांति व्यवस्था बनाई। क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम गांव भेजी जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस मौके पर मौजूद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें