बहराइच: विकास खण्ड जरवल मे काफी दिनों से फल फूल रहा ये खेल

जरवल/बहराइच। कहावत कही गई है जब सईया कोतवाल हो तो डर किस बात का जिसको चरितार्थ करते हुए जरवल विकास खण्ड के एक गांव में निर्माण कार्य पूरा होने के पहले ही क्षेत्र पंचायत विकास निधि से कार्य का सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान कर दिया गया। जिससे संबंधित जेई की भूमिका सवालों के घेरे में है। वही अधूरी पुलिया अब भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है।

तो दूसरी तरफ जरवल के बीडीओ उक्त प्रकरण को मानने को तैयार ही नहीं है। जानकारी के मुताबिक जरवल विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत विकास निधि से झुकिया में प्यारे के खेत के निकट पुलिया बनाने की कार्य योजना बनाई गई। पुलिया निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही 5 जून 24 को तीन वाउचर लगाकर पुलिया निर्माण की बनी कार्य योजना के 9 लाख 66 हजार 248 रुपये कार्य पूर्ण दिखाकर भुगतान कर दिया गया।

यही नहीं कार्य पूर्ण होने से पहले ही जेई ने एमबी मे पुलिया निर्माण पूर्ण दिखा दिया।जबकि मौके पर अधूरी पुलिया बनी हुयी है। सूत्रो के मुताबिक काफी दिनों से जरवल विकास खण्ड में भगवा के दबदबा मे यहां  फर्जीवाड़े का खेल तो चल ही रहा है l गैर भाजपाई सपा के रसूखदार नेता भी यहां की भ्रष्ट व्यवस्था मे काफी दिनों से डुबकी लगा रहे है। जिससे इस विकास खण्ड मे भाजपा व सपा की गलबहियां भाजपा सरकार की छबि जरूर धूमिल कर रही है।

बाक्स
क्या कहते है अधिकारी
जरवल। खण्ड विकास अधिकारी जरवल अमन वर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा है कल मैने उक्त प्रकरण को मौके पर जाकर देखा है ऐसा वहा कुछ भी नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें