
फखरपुर/बहराइच l फखरपुर थाना क्षेत्र के पारले शुगर फैक्ट्री के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जो मिल को गन्ना ले जा रही थी पैदल जा रहे हैं व्यक्ति को रौंद दिया l स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने तत्काल घायल को सीएससी फखरपुर पहुंचाया गया l गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की पहचान जगन्नाथ तिवारी पुत्र समय दिन निवासी कन्दौली थाना फखरपुर का बताया जा रहा है l
मौके पर पहुंचे बिट प्रभारी रविन्द्र चौधरी ने बताया ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है घयाल को अस्पताल भेजवाया गया है जहाँ हालत गम्भीर बताई जा रही है।