बहराइच : आठ महीनों से खराब पड़ा नलकूप, सिंचाई ना होने से किसान परेशान

पयागपुर/बहराइच। पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमलिया गंज में 130 बिजी राजकीय नलकूप लगभग 8 माह से खराब पड़ा है ; जिससे किसानों के सामने सिंचाई को लेकर भारी समस्या बनी हुई है, गांव के रामकुमार वर्मा, भैरव प्रसाद वर्मा, हकीम ,तकदीर ,खुदाबख्श, राकेश सिंह ,आदि लोगों ने बताया कि माह जुलाई से ही 130 बी जी राजकीय नलकूप का मोटर खराब है, कई बार इसकी सूचना विभाग को दिया गया परंतु जिम्मेदार विभाग अनजान बना हुआ है, जिससे गन्ना की फसल गेहूं की फसल तथा किसान अपने खेतो में पलेवा नहीं कर पा रहे हैं |

किसानों के लिए बना राजकीय नलकूप सफेद हाथी सिद्ध हो रहा है, यही नहीं नलकूप की सारी नालियां क्षतिग्रस्त पड़ी है जिससे गुलाबा तक पानी नहीं भी नहीं पहुंचता l इस संदर्भ में जब राजकीय नलकूप विभाग के अवर अभियंता से बात करने के लिए दूरभाष पर संपर्क साधा गया तो लगातार कई बार बेल बचती रही उत्तर नहीं मिला वहीं दूसरी तरफ किसानों में विभाग के प्रति आक्रोश है l किसानों ने खराब पड़ा राजकीय नलकूप को ठीक कराए जाने की मांग की है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें