बांदा: वेतन और ईपीएफ भुगतान की मांग पर अड़े संविदा बिजली कर्मचारी

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने दूसरे दिन गुरुवार को भी अपने वेतन और ईपीएफ की मांग को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन के साथ नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। उनका कहना है कि अब वे इंतजार करने की स्थिति में नहीं हैं। अधिकारियों के आश्वासन पर वे शांत नहीं बैठेंगे। उन्हें परिणाम चाहिये।

दूसरे दिन फिर दिया धरना, सिटी मजिस्ट्रेट व श्रम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

संविदा कर्मचारी संघ मंगलवार को अनिश्चितकालीन काम बंद करने की घोषणा करने के बाद विभागीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये थे। उनका कहना था कि बीते पांच माह से विभाग न तो उनके वेतन का भुगतान कर रहा है और न ही ईपीएफ की ही धनराशि उन्हें मुहैया करवाई जा रही है। बीते पांच माह से वे पाई-पाई को मोहताज हैं, क्योंकि उनके पास अपना घर खर्च चलाने का दूसरा और कोई जरिया नहीं है। इस संबंध में विभागीय उच्चाधिकारियों को भी संघ कई बार अवगत करा चुका है, लेकिन तवज्जा न दिये जाने के कारण उन्हें मजबूरीवश यह कदम उठाना पड़ा है।

अब एक बार आंदोलन का रास्ता एख्त्यार करने के बाद वे तब तक पीछे हटने वाले नहीं हैं, जब तक कि उनके वेतन का भुगतान नहीं कर दिया जाता। आज संविदा कर्मचारियों ने पुन: बिजली विभाग कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगें बुलंद की।

कर्मचारियों ने विभाग से इतर सिटी मजिस्ट्रेट व श्रमायुक्त को भी ज्ञापन सौंपकर वेतन और ईपीएफ की मांग की। साथ ही इस समस्या से पुलिस अधीक्षक को भी लिखित रूप से अवगत कराया। धरने पर आज मुख्य रूप से रणबहादुर सिंह यादव, डिस्कॉम उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गुप्ता, जिलाध्यक्ष नीरज खरे, महामंत्री अशोक कुमार, मंडल अध्यक्ष शिव विजय सिंह यादव, मयंक कुमार, नन्हे खान, चुनका, शिव मिलन आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें