बांदा : अवैध निर्माण पर चिकित्सक को मिला आवास विकास का नोटिस

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। शहर की पॉश कॉलोनी आवास विकास इन दिनों चिकित्सकों का अड्डा बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के कई चिकित्सक यहां आवासीय भूखंड लेकर उनमें अवैध तरीके से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। जिससे परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले की अगुवाई में चिकित्सकों की कारगुजारी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उधर आवास विकास परिषद ने भी अब सख्त रुख अपनाते हुए एक चिकित्सक को अनधिकृत निर्माण करने के लिए नोटिस भेजी है और अवैध निर्माण को तत्काल हटाने की हिदायत दी है।

भवन का बेसमेंट और छज्जे को बताया अनधिकृत निर्माण, हटाने की सख्त हिदायत

आवास विकास परिषद के अवर अभियंता ने चिकित्सक डा.विजय कुमार पटेल को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि भवन/भूखंड संख्या ए/20 पर उन्होंने अनाधिकृत रूप से जहां बेसमेंट निर्माण करा रखा है, वहीं उनकी बिल्डिंग का छज्जा भी मानक के विपरीत करीब 4 फीट आगे बढ़ा हुआ है। नोटिस के माध्यम से चिकित्सक को अपना अनाधिकृत निर्माण राेकने और उसे स्वयं हटाने की हिदायत दी गई। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाए जाने की चेतावनी भी दी गई है। नोटिस जारी होने के बाद भी चिकित्सक की ओर न तो अवैध निर्माण को हटाया गया और न ही उसका व्यावसायिक उपयोग बंद किया गया। जिसे लेकर एक बार फिर से मोहल्ले के लोगों ने आक्रोश जाहिर किया है और चिकित्सक समेत सभी अवैध नर्सिंग होमों और पैथोलॉजी सेंटरों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

आवासीय भवनों के व्यावसायिक प्रयोग आप पर नेता लगातार कर रहे आवाज बुलंद

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जहां प्रदेश की योगी सरकार अवैध निर्माणों को हटाने के लिए धड़ाधड़ बुलडोजर चला रही है, वहीं शहर की वीआईपी कालोनी में जिला प्रशासन की मिलीभगत से लगातार अवैध निर्माण फल फूल रहे हैं। कहा है कि मोहल्ले के करीब एक दर्जन से अधिक आवासीय भवनों में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं, जिसके चलते मोहल्ले की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेने और अवैध निर्माण को हटाने की मांग बुलंद की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें