बांदा : डिप्टी सीएम के आगमन से पहले ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष हाउस अरेस्ट, काटा बवाल

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन खासा सतर्क दिखा। सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करने की कोशिश करने वालों को पहले ही पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया और उन्हें उनके घरों या चौकियों में कैद कर दिया। हालांकि पुलिस ने जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष को नजरबंद किया तो कांग्रेसियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने जिलाध्यक्ष के घर पर एकत्र होकर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद मार्च निकालकर कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे कांग्रेसियों के जत्थे को पुलिस ने अशोक लाट तिराहे पर गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेज दिया। बाद में शाम को सभी को छोड़ दिया गया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आवास पर एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च

जिला अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यहां पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा। एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विरोधी दलों के नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने मंगलवार को मौन प्रदर्शन करने का ऐलान पहले ही कर रखा था, ऐसे में मंगलवार की सुबह शहर कोतवाल संदीप तिवारी की अगुवाई में भारी पुलिस बल कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे के कटरा स्थित आवास पर पहुंच गया और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। उधर मौन प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अतर्रा, बबेरू, नरैनी, पैलानी आदि इलाकों से मुख्यालय पहुंचे कांग्रेसियों को जब अध्यक्ष के हाउस अरेस्ट होने की जानकारी मिली तो आक्रोश फैल गया।

नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस ने की गिरफ्तारी, शाम को छोड़ा

कांग्रेसियों का हुजूम जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंच गया और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगा। पुलिस ने कांग्रेसियों को यहां से खदेड़ा तो पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा की अगुवाई में सरकार विरोधी नारेबाजी करते अशोक लाट पहुंच गए। जहां पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस वैन में भरकर पुलिस लाइन ले गए। हालांकि डिप्टी सीएम का कार्यक्रम निपटने के बाद सभी को मुचलके पर रिहा कर दिया गया। जिलाध्यक्ष लालू दुबे ने पुलिस की इस कार्रवाई को सरकार के इशारे पर लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। कहा है कि दमनकारी नीतियों की नींव पर भाजपा की सरकार की जमीन अब धंसने लगी है और सत्ता की इमारत कभी भी धराशाई हो सकती है।

गिरफ्तारी देने वाले कांग्रेसियों में जिलाध्यक्ष लालू दुबे के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा, पूर्व विधायक शिरोमण भाई, सूरज बाजपेई, लक्ष्मीकांत मिश्रा प्रधान, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, गजेंद्र सिंह पटेल, केशव पाल, संजय द्विवेदी दनादन, रमेश कोरी, भगवानदीन गर्ग, अफसाना शाह, धर्मेश सिंह, रफत खान गोगा, कैलाश बाजपेई, सोमचंद्र जाटव, जगदीश गुप्ता, राजेश गुप्ता पप्पू समेत तमाम कांग्रेसी शामिल रहे।

आप नेता चुनाले भी किए गए गिरफ्तार

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात कर जनसमस्याएं उठाने का ऐलान करने वाले आम आदमी पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बुंदेलखंड प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह चुनाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चुनाले को गिरफ्तार कर पुलिस सिविल लाइन चौकी ले गई, जहां दिन भर बैठे रहने के बाद उन्हें भी शाम को छोड़ दिया गया। चुनाले का कहना है कि सरकार के इशारे पर की गई यह कार्रवाई लोकतंत्र की खुला हनन है और इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें