बांदा : सदन में गूंज उठा गंछा की रामजानकी पंप कैनाल का मुद्दा

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। विधानसभा सत्र के दौरान सदर सीट से विधायक प्रकाश द्विवेदी ने एक बार फिर से नियम 51 और 301 के तहत जनहित के कई मुद्दे उठाये। उन्होंने गंछा गांव में श्रीरामजानकी पंप कैनाल और बांदा से कानपुर वाया चिल्ला, ललौली मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग बुलंद की। कहा कि लोक महत्व से जुड़े दोनों मुद्दों पर कार्रवाई की जाए और उनकी मांगों को अविलंब पूरा कराया जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सके। आम जनता के बीच खासे लोकप्रिय और जनहित के लिए हमेशा सक्रिय रहने वाले सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने लोक महत्व के मुद्दों को विधानसभा में कार्रवाई के दौरान पुरजोर तरीके से बुलंद किया।

सदर विधायक ने नियम 51 और 301 के तहत बुलंद की आवाज

सदर विधायक ने नियम 51 और 301 के तहत जनता की आवाज उठाई। कहा कि सदर विधानसभा के गंछा गांव में लंबित श्री राम जानकी पंप कैनाल परियोजना स्थापित करने के लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति अतिशीघ्र कराई जाए, ताकि परियोजना को पूरा कराकर जनता को इसका लाभ दिलाया जा सके। बताया है कि इस परियोजना के पूरे होने के बाद क्षेत्र के कहला, हटेटीपुरवा, माधौपुर, सोहाना, गंछा, पड़ुई समेत करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों के हजारों किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा विधायक ने बांदा से चिल्ला, ललौली, जोनिहा, बिंदकी, चौडगरा होते हुए कानपुर जाने वाले रास्ते को गड्‌ढा मुक्त करते हुए फोरलेन सड़क बनाए जाने की मांग उठाई है। सदर विधायक ने बताया है कि यह मार्ग जनपद की व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

कानपुर वाया ललौली सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की मांग

यह मार्ग कानपुर पहुंचने के लिए सबसे कम दूरी का रास्ता है। लंबे समय से यह मार्ग पूरी तरह से गड़्ढों में तब्दील हो गया है। जिससे महज दो घंटे के रास्ते को तय करने के लिए करीब छह घंटे का समय लगता है। जबकि इस मार्ग का जिले के गंभीर मरीज व व्यापारी वर्ग के लोग सर्वाधिक प्रयोग करते हैं। सदर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लोक महत्व के दोनों मामलों को प्रस्तुत करते हुए गंभीरता से विचार करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें