बांदा: डीएम-एसपी के औचक निरीक्षण में चकाचक मिला मंडल कारागार

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। मंडल कारागार में निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी दीपा रंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को वहां सब कुछ चकाचक मिला। सफाई व्यवस्था समेत कुछ आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर डीएम-एसपी ने जेल अधीक्षक को हिदायत दी और पाकशाला व शौचालय में स्वच्छता के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।

मंगलवार को मण्डल कारागार में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने व पाकशाला/भोजनालय कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने में बंदी बैरिकों को चेक किया। किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जेल अधीक्षक को विशेष सतर्कता के साथ पाकशाला एवं शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय उपस्थित जेलर से जेल में निरुद्ध बंदियों के संबंध में जानकारी ली और पूछा कि कारागार में कितने सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। साथ ही उनके संचालन के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। जेलर ने बताया कि जेल में बैरकों समेत प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सभी संचालित भी हैं।

जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को जेल की आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इसके बाद डीएम ने मण्डल कारागार के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। बन्दियों के उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, एसडीएम सदर सुरभि शर्मा, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें