Bank Holidays: जल्द निपटा लीजिए सारे काम, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखे लिस्ट

अगस्‍त में बैंक की काफी छुट्टियां हैं. अगस्त का आधे से ज्यादा महीना बीत चुका है. ऐसे में आप पहले से ही इसकी तैयारी कर लें ताकि किसी आपातकाल स्थिति में आपको परेशान न होना पड़े. क्योंकि कल से लगातार पांच दिन तक बैंक की छुट्टियां (Bank Holidays List 2021) रहेंगी.

चंडीगढ़: अगर आपका बैंक का काम अटका पड़ा है तो उसे तुरंत निपटा लें, क्योंकि कल से अगले पांच दिन तक लगातार बैंक की छुट्टियां (Bank Closed 15 Days August) रहने वाली हैं. इस बार अगस्त महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. लिहाजा आपको भी बैंक जाने से पहले अगस्त महीने की छुट्टियों (Bank Holidays List 2021) की पूरी लिस्ट देख लेनी चाहिए.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India RBI) के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. ये नियम प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में नियम लागू हैं. RBI के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त महीने में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. बाकी दिन जो बंद रहेंगे वो उनका सप्ताहिक अवकाश है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि देश के सभी राज्यों के सभी बैंकों में एक साथ 8 दिन की छुट्टी नहीं होने वाली है. हर राज्य में अलग अलग दिन में छुट्टी घोषित की गई है. 

इस दिन बंद रहेंगे बैंक-

1 अगस्त को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

8 अगस्त को फिर रविवार है और बैंक बंद रहेंगे.

13 अगस्त को पैट्रियट डे है- इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.

14 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार होगा, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे.

15 अगस्त को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

16 अगस्त को पारसी नववर्ष है- मुंबई, बेलापुर और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.

19 अगस्त को मुहर्रम है जिसके चलते अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

20 अगस्त को मुहर्रम और फर्स ओणम के चलते बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक सेवा बंद रहेगी.

21 अगस्त को थिरुवोणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

22 अगस्त को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

23 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

28 अगस्त को महीने के चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

30 अगस्त को जन्माश्टमी के चलते अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक सेवा बंद रहेंगी.

31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी के चलते हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें