बाराबंकी : छत्रपति शिवाजी व बाला साहेब ठाकरे की मनाई वर्षगांठ

बाराबंकी। शिवसैनिको ने रविवार को शिवसेना जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही के नेतृत्व में आज सोमैया नगर देवा रोड पर पार्टी मुख्यालय पर शिवसेना स्थापना की छप्पनवी वर्षगांठ हर्षोल्लास की साथ मनाया और शिवसेना के आधार पुंज छत्रपति शिवाजी महाराज व शिवसेना संस्थापक हिंदू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया और शिवसेना का पूरे प्रदेश व देश में विस्तार कर लाल किले पर शिवसेना का भगवा ध्वज लहराने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने कहाकि उन्नीस जून सन उन्नीस सौ छाछठ को महाराष्ट्र के पावन शिवाजी पार्क की भूमि पर शिवाजी के विचारो पर केंद्रित शिवसेना की स्थापना की उस समय शिवसेना का उद्देश्य दबे कुचले मराठी जनमानस को न्याय दिलाना थे जो उस समय की सामंतशाही व्यवस्था के शिकार थे और मराठी मानुष का शोषण कर थे उनकी यह मुहिम रंग लाई जिसके पश्चात बाला साहेब को लगा को लगा कि बगैर सत्ता के संघर्ष अधूरा है इसके बाद शिवसेना अस्सी टका समाज सेवा व बीस टके राजनीति के उद्देश्य से आगे चलती हुई महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज हुई आज उसी विचार धारा का अनुसरण कर हमें भी प्रदेश व देश की सत्ता पर पहुंचकर व्यवस्था सुधारना होगा थी बाला साहेब ठाकरे के विचारो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पंडित संजय शर्मा, जिला वरिष्ट उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, युवा सेना अयोध्या मंडल उप प्रमुख सर्वेन्द्र प्रताप सिंह दीपक,युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक,संत सेना जिला प्रमुख बाबा श्यामपुरी,शिवसेना जिला संयुक्त सचिव आशीष यादव,जिला सचिव हेमेन्द्र प्रताप सोनी,अशोक कुमार,राम बालक यादव,आनंद कनौजिया आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें