बाराबंकी : महंगे शौक पूरे करने के नशे ने पहुंचाया जेल

बाराबंकी। बिना मेहनत किये महंगे शौक़ पूरे करने की आदी पांच नव युवकों को पुलिस ने जेल भेजा है। मामला लखनऊ निवासी मो.हसीब की ओला गाड़ी की लूट का है, बीती 8 अगस्त को हसीब ने देवा थाने में अपनी ओला गाड़ी की लूट का केस दर्ज कराया था। तभी से पुलिस की स्वाट, सर्विलांस और थाना टीम मामले के खुलासे में जुटी थीं।

हसीब के मुताबिक उसकी ओला गाड़ी ऑफलाइन बुक कर तीन युवक लखनऊ के चारबाग से राम स्वरूप विश्वविद्यालय लाये थे। जहां रास्ते में पेपर कटर से हसीब को घायल कर तीनों युवक ओला गाड़ी लूट कर फरार हो गए थे।पुलिस की टीमों ने आर्टिफिशियल और मैन्युअल इंटेलिजेंस के माध्यम से पांच नवयुवक हिमांशु वर्मा,अंशु सिंह,विपिन गौर,अविरल मिश्रा और फैसल इंसाफ समस्त निवासीगण जनपद लखनऊ को पकड़ा है।जिनसे पुछताछ में पता चला कि पांचों आपस मे मित्र हैं और महंगे शौक़ रखते हैं जिसके चलते इन लोगों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है।

पकड़े गए नवयुवक बड़ा और महंगा शौक़ रखते हैं इसी लत ने उन्हें यह कृत्य करने पर मजबूर किया,मैंने पुलिस टीम को 25 हज़ार ईनाम देने की घोषणा की है।

अनुराग वत्स,एसपी बाराबंकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें