बरेली : करंट से मौत, जिम्मेदार कौन, ट्रांसफार्मर से गई जान, बिजली विभाग ने सुसाइड माना, पुलिस ने एक्सीडेंट

भास्कर ब्यूरो
बरेली : मसालों की फेरी लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले एक युवक की कल रात मौत हो गई। 28 साल का धर्मेंद्र नाम का युवक पुराना शहर के एजाज नगर गौटिया में एक ट्रांसफार्मर से चिपक कर मर गया। बिजली विभाग इस मौत को कुछ कुछ आत्महत्या का रंग दे रहा है और पुलिस इसे एक दुर्घटना मान रही है। मामला उलझा हुआ है, सही तस्वीर गहराई से जांच के बाद ही साफ हो सकती है।

बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर में रहने वाला धर्मेंद्र मूल रूप से थाना भोजीपुरा क्षेत्र के जटऊपट्टी गांव का रहने वाला था। मसालों की फेरी लगाकर घर की गुज़र बसर करने वाले इस शख्स की मौत की खबर देर रात उसके घरवालों को मिली।
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दौरान रात करीब 11 बजे घर लौटते वक्त वह एजाज नगर गौटिया में सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर से टकरा कर वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। उधर, देर रात घर धर्मेंद्र के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच देर रात करीब 12 बजे पुलिस से उन्हें जानकारी मिली कि धर्मेंद्र का शव बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया में ट्रांसफार्मर के पास पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।

इस बीच आज दिन में जगतपुर बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता सुनील कुमार ने थाना बारादरी को एक पत्र भेजा है जिसमें विभाग की ओर से कहा गया है कि 400 केवी के एक ट्रांसफार्मर की एलटी साईड लीड पकड़ने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। अवर अभियंता ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि युवक नशे में था। किसी विवाद से नाराज होकर उसने ट्रांसफार्मर की लीड पकड़कर सुसाइड कर लिया।

जगतपुर चौकी प्रभारी का कहना है कि पता चला है कि युवक नशे में था ट्रांसफार्मर से टकरा गया। साफ है पुलिस इस मौत को दुर्घटना मान रही है और बिजली विभाग आत्महत्या। सही तस्वीर गहराई से जांच होकर ही साफ हो सकेगी। क्योंकि अगर यह मौत दुर्घटना साबित होती है तब नियमानुसार बिजली विभाग को मरने वाले के परिवार को मुआवजा भी देना होगा , जो कि एक मोटी रकम होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें