बरेली : तीन माह में दौड़ने की गारंटी लेकर डॉक्टर ने लगाया था इंजेक्शन, दिव्यांग की मौत

बरेली। कैंट के लखौरा में एक कथित डॉक्टर ने ठीक कर चलने फिरने की गारंटी लेकर दिव्यांग के पैर खींचे और इंजेक्शन लगाया। किशोर बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कैंट थाना क्षेत्र के लखौरा निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उनके 14 वर्षीय बेटा कृष्णा दिव्यांग था। वह चल नहीं पाता था। गांव के कथित डॉक्टर सनजीत निवासी कटरा खुदागंज शाहजहांपुर उनके पास आया। उसने बोला कि तीन महीने के इलाज में उनका बेटा कृष्णा पूरी तरह ठीक हो जाएगा।

वह चलने फिरने लगेगा। उसने 23 मई को 1700 लेकर उपचार शुरू किया। दिव्यांग के पैर खींचे और एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद दिव्यांग बेहोश हो गया। यह देख कथित डॉक्टर बहाने बनाकर भाग गया। ओमप्रकाश अपने पुत्र को लेकर चनेहटा के डॉक्टर लक्ष्मी के पास ले गए। यहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।

हर पांच दिन में एक इंजेक्शन लगवाने को कहा

कथित डॉक्टर ने ओमप्रकाश से कष्णा के इलाज के लिए हर पांच दिन में एक इंजेक्शन लगवाने की बात कही। पहला इंजेक्शन 1700, दूसरा 2200 और इस तरह से तीन माह तक हर पांचवे दिन एक इंजेक्शन लगवाने की फीस भी बताई। कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें