भास्कर ब्यूरो
बरेली। कुमार टाकिज से कोहाड़ापीर पुलिस चौकी तक ओवरब्रिज का निर्माण के दौरान बिजली विभाग द्वारा सड़क के किनारे बिजली के खंभे अभी तक नही हटाये गये है, जबकि ओवरब्रिज के निर्माण के चलते उसे पानी की नमी देने के लिए पानी का छिड़काव के दौरान बिजली के खम्बों में करंट उतर आता है, जिससे किसी भी समय कोई हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता जिला अस्पताल रोड पर कई कारोबारियों ने खम्बे में करंट आने की शिकायत विभागीय अधिकारियों से भी की है, उसके बावजूद उनके कानों पर आज तक जूं नहीं रेंगी है दरअसल कुतुबखाना पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कुमार टाकिज से कोहाड़ापीर पुलिस चौकी तक ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।
निर्माण कार्य में बाधा बन रहे बिजली के तारो को तो विभाग द्वारा हटा दिया गया, लेकिन बिजली के खम्बों को अभी तक नही हटाया गया। इन खम्बो पर अभी भी बिजली के तारों में करंट दौड़ रहा है। खम्बो में उतर रहा करंट कई पशु हो चुके शिकार ओवरब्रिज पर पानी के छिड़काव के दौरान पानी की बौछार इन खम्बों पर पड़ती है, जिससे कई खम्बों में करंट उतर आता है। जिला अस्पताल की गेट पर लगे खम्बे में करंट उतरने से पिछले सप्ताह दो कुत्तों की मौत हो चुकी है। वहीं करोबारियों का कहना है कि कुतुबखाना उपकेन्द्र में एसडीओ से इसकी कई बार शिकायत की। उन्होंने जल्द दुरूस्त कराने की बात कही, लेकिन आज तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।
बिजली विभाग के खम्बें दे रहे हादसों को न्योता
कारोबारियों की शिकायत के बावजूद विभाग के एसडीओ ने अभी तक इन खम्बों पर उतर रहे करंट को ठीक कराने के बजाये मौके का मुआवना करना भी उचित नहीं समझा। वही कुछ व्यापारियों ने बाजार में भीड़ को देखते हुये अपनी दुकान के आगे खम्बों पर प्लस्टिक लपेट रखी है। उनका कहना है। कि हमारी दुकान के आगे किसी को करंट न लगे, इसलिए हमने ऐसी सुरक्षा कर रखी हैं। नगरीय अधीक्षक अभियंता विकास सिंघल का कहना है कि यह प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है, खम्बों में करंट उतरने की वजह की जानकारी के साथ- साथ सभी पर प्लास्टिक की पत्नी लपेट दी जायेगी, ताकि कोई हादसा न हो।