बरेली : निकाय चुनाव में अफसरों की मेहनत रंग लाई, शांतिपूर्ण निपटी मतगणना

बरेली। निकाय चुनाव को लेकर अफसरों की मेहनत रंग लाई। शांतिपूर्ण, पारदर्शी तरीके से नगर निगम का चुनाव निपट गया। मतदान के साथ ही शनिवार को मतगणना भी शांतिपूर्ण तरीके से निपट गई। एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश सिंह ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने सभी मतगणना टेबल के बारे में जानकारी ली।

एडीजी, कमिश्नर और आईजी ने किया मतगणना स्थल का दौरा

रिटर्निंग ऑफिसर्स को पारदर्शी, स्वतंत्र और आयोग के नियमों के अनुरूप मतगणना कराने के निर्देश दिए। एडीजी पीसी मीना ने पुलिस पार्टियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस दौरान वीसी बीडीए जोगिंदर सिंह, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एडीएम ऋतु पुनिया, एडीएम सिटी आरडी पांडेय, एसडीएम तृप्ति गुप्ता, राजेश शुक्ला, सीओ आरके मिश्रा उपस्थित थे।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा का कड़ा घेरा

मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा का कड़ा घेर रहा मतगणना स्थल पर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाए गए थे पुलिस की चेकिंग चल रही थी बगैर पास के किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया पूरा दिन भर कड़ाई से चुनाव आयोग के नियमों का पालन कराया गया।

डीएम और एसएसपी भी लेते रहे पल पल का जायजा

इसकी वजह से वहां ज्यादा भीड़ नहीं लग पाई हालांकि दोपहर बाद कुछ लोगों की पुलिस बल के साथ नोकझोंक हुई लेकिन बाद में मामला शांत हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें