बरेली : वकीलों के आंदोलन पर बार चुनाव की छाया, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

भास्कर ब्यूरो
बरेली। जल्द होने वाले बरेली बार एसोसियेशन के चुनाव की छाया वकीलों के आंदोलन पर साफ साफ दिखने लगी है। हापुड़ में एक महिला अधिवक्ता के साथ पुलिस की मारपीट, मुकदमा लिखे जाने व लाठीचार्ज के विरोध में पूरे प्रदेश के वकील आज आंदोलनरत थे। बरेली में भी वकीलों ने धरना दिया व प्रदर्शन किया मगर दो गुटों में। एक गुट मौजूदा बार अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव व सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी के साथ था व दूसरा यूपी बार के पूर्व चैयरमेन शिरीष कुमार मेहरोत्रा व बरेली बार के पूर्व अध्यक्ष अनिल दिवेदी के साथ। यह माना जा रहा है कि वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल दिवेदी बरेली बार में होने वाले आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद के मजबूत दावेदार हैं।

यूपी बार एसोसियेशन ने हापुड़ की महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी व उनके पिता पर हुए पुलिस अत्याचार व वकीलों पर लाठीचार्ज के खिलाफ जोरदार ढंग से आवाज उठाई है। इसी क्रम में आज पूरे प्रदेश में वकीलों ने कामकाज बंद रखा व धरना प्रदर्शन किया। बरेली में दोपहर करीब एक बजे सभी वकील इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी की व धरना दिया।

बरेली बार के अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव व सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी के नेतृत्व में वकीलों ने एडीएम सिटी आरपी पांडे को एक ज्ञापन भी सौंपा। पांच बिन्दुओं के इस ज्ञापन में अधिवक्ता के खिलाफ लिखे गए मुकदमें को तुरंत निरस्त करने, दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, लाठीचार्ज करने वाले हापुड़ के एसपी के खिलाफ मुकदमा लिखने, घायल अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है तथा तीन सितंबर को प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारियों की बैठक की जानकारी दी गई।

इस बीच वकीलों का एक गुट जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की मांग पर अड़ गया। यूपी बार के पूर्व चैयरमेन शिरीष कुमार मेहरोत्रा व पूर्व बार अध्यक्ष अनिल दिवेदी के नेतृत्व में वकीलों के इस गुट ने हंगामा शुरू कर दिया तथा कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी देर के बाद जब डीएम शिवाकांत दिवेदी मौके पर पहुंचे तब उनको ज्ञापन सौंपा गया। वकीलों के इस गुट के ज्ञापन में हापुड़ के डीएम, एसपी व सीओ को तत्काल हटाने, तुरंत मुकदमा दर्ज कराने, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा देने की मांग की गई।

वकीलों के आज के आंदोलन पर आगामी बार चुनाव की छाया साफ साफ दिखाई दी। यह माना जा रहा है कि बरेली बार के चुनाव में बार के पूर्व अध्यक्ष अनिल दिवेदी भी अध्यक्ष पद के एक मजबूत उम्मीदवार हैं। इस बीच बरेली बार की मौजूदा टीम भी पूरे दमखम के साथ मैदान में डटी नजर आ रही है।

बरेली बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल दिवेदी ने बताया कि वर्तमान बार के लोगों ने महज एडीएम को ज्ञापन देकर मामला निपटा लिया तथा बार भवन में ताला भी डाल दिया था, जिसको वकीलों ने तोड़ दिया तथा फिर मीटिंग की।बरेली बार एसोसियेशन के सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी ने कहा कि ताला डालने व ताला तोड़ने के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें