बरेली: 1008 महाराज अग्रसेन पावन जयंती को लेकर अग्रवाल सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षक कैंट विधायक संजीव अग्रवाल रहेंगे।
महाराजा अग्रसेन की 1008 की जयंती पर अग्रवाल सेवा समिति द्वारा समाज के बच्चों, महिलाओं और युवतियों के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें 3 अक्टूबर को हवन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।वही 5 अक्टूबर शनिवार को भव्य शोभा यात्रा स्वचालित झांकियां सहित निकाली जाएगी।
जो थाना किला के साहूकारा गेट से प्रारंभ होकर आनंद आश्रम पर जाकर समाप्त होगी। इसके अलावा रविवार 6 अक्टूबर सांयकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अग्रबंधु एवं मेधावी छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष अजय अग्रवाल, महामंत्री राजीव बूबना, अनिल अग्रवाल, संजय गर्ग,प्रवीण अग्रवाल, अनूप गोयल, राजकुमार अग्रवाल, श्री कुमार, रिशु अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।