
इमरान खान
बरेली। पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने कमरे में पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना इज़्ज़तनगर के रहपुरा चौधरी शमशेर खा पुत्र नासिर की दो साल पहले थाना किले के गांव मिलक निवासी रुबीना से शादी हुई थी। शादी के बाद नासिर को जुआ शराब जैसी लत लगा गई थी।
जिसे लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद हुआ करता था। वही रात में भी दोनों का इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद नासिर चला गया इस बीच नासिर के पिता भी चौकीदारी करने चला गया। लेकिन रात को जब नासिर घर पहुंचा तो घर का दरवाज़ा नहीं खुला तो नासिर सीढ़ी लगाकर घर में घुसा तो देखा उसकी पत्नी ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।जानकारी होने पर आस पास के लोग आ गए उन्होंने नासिर की सहायता से शव को नीचे उतारने पर पता चला कि रुबीना की मौत हो गई है तो नासिर फरार हो गया।
वही मौके पर आस -पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्ज़े में लेकर करवाई शिरू कर दी थी। वही रुबीना के शव को लेकर रहपुरा मैं काफ़ी चर्चा रही घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया रुबीना का पति मौके से फरार हो गया वही थाना इज्जत नगर के इंस्पेक्टर केके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाहिता ने सुसाइड किया था इसलिए मौके पर मजिस्ट्रेट के मुआयने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया*