बस्ती : डीएम ने प्रसंशा पत्र जारी करने का दिया निर्देश

बस्ती/हर्रैया । प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत सर्वाधिक 375 लोगों का उपचार सॉऊघाट सीएचसी में पाये जाने पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने एमओआईसी को प्रसंशा पत्र जारी करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्डधारको का सरकारी अस्पताल में इलाज होने पर भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से धनराशि प्राप्त होती है, जिसमें से 30 प्रतिशत एमओआईसी अपने अस्पताल के रख-रखाव पर व्यय कर सकते है। 375 लोगों का इलाज करने पर सॉऊघाट सीएचसी को रू0 7.03 लाख प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार हर्रैया में भी रू0 1.46 लाख प्राप्त हुआ है।

उन्होने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी/पीएचसी में आयुष्मान वार्ड बनाया जाय, हेल्पडेस्क बनायी जाय तथा मरीज का पर्चा बनाने पर उसके आयुष्मान कार्डधारक होने की जानकारी ली जाय ताकि इस योजना के तहत उसका इलाज किया जा सकें। आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि कुल 1024 ग्राम पंचायत सचिव को कार्ड बनाने की आईडी दी गयी है। वे प्रतिदिन एक कार्ड जनरेट करे तो 1024 कार्ड बन सकते है, परन्तु प्रत्येक ब्लाक में मात्र 100 से 200 कार्ड बन रहे है। इसमें सर्वाधिक खराब स्थिति बस्ती सदर, दुबौलिया एंव बनकटी की है। सर्वाधिक 910 कार्ड विक्रमजोत में बनाये गये है। यहॉ के बीडीओ तथा एमओआईसी को प्रसंशा पत्र देने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है।

समीक्षा में उन्होने पाया कि पूर्व में चिन्हित 93 निष्क्रिय आशाओं को नोटिस तो दी गयी परन्तु नोटिस के बाद कोई कार्यवाही नही की गयी। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ तथा एमओआईसी को नियमानुसार कार्यवाही करके निष्क्रिय आशाओं को हटाने तथा नयी आशा की भर्ती करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि कुल 117 आशासंगिनी तथा आईसीडीएस की 32 सुपरवाइजर आशा के कार्यो की निगरानी करें।

समीक्षा में उन्होने पाया कि पर्याप्त संख्या में अस्पतालों के निरीक्षण नही हो रहे है। माह में कुल 14 निरीक्षण पाये गये। जिलाधिकारी ने सभी एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ के साथ-साथ एसआईसी जिला अस्पताल को भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक डीलेवरी प्वांट पर डिजिटल मशीन उपलब्ध कराये। 1998 छूटे हुए बच्चों का पेण्टा-1 टीका तत्काल लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने टेलीमेडिसिन की रिपोर्टिंग समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी सीएचसी, पीएचसी तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण दवाए उपलब्ध करायें।

उन्होने निर्देश दिया कि बच्चों का नियमित टीकाकरण शतप्रतिशत कराने के लिए हेडकाउण्ट सर्वे समय से पूरा करें, छूटे हुए बच्चों का ड्यिलिस्ट अपडेट कराये तथा आशा टीकाकरण केन्द्र पर उन्हें ले कर आये। बैठक में सीएमओ डॉ. आर.पी. मिश्रा, एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, डॉ. एके मिश्रा, डॉ. एके कुशवाहा, डॉ. एके वर्मा, डॉ. विनोद, डीएस यादव, डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, रामदुलार, आई. ए. असारी, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सावित्री देवी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, सीडीपीओ, बीडीओ तथा एमओआईसी तथा गोद लिए अधिकारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें