हर्रैया, बस्ती। सऊदी अरब से आ रहे अपने परिजन को लेने संतकबीरनगर नगर से लखनऊ जा रही अर्टिगा कार ट्राली में घुस गई जिसके चलते जहां चालक की मौत हो गई वहीं अन्य सवार घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हर्रैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल स्कूल के सामने की है।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद संतकबीरनगर के थाना दुधारा अंतर्गत ग्राम सिसवा निवासी सऊदी अरब से आ रहे अपने परिजन को लेने अर्टिगा कार संख्या यूपी 58 एटी 4095 से लखनऊ जा रहे थे अभी वे हर्रैया थाना से थोड़ा आगे नेशनल स्कूल के सामने पहुंचे थे तभी एक ट्रैक्टर ट्राली बैक करते समय टक्कर लग गया, जिससे अर्टिगा कार क्षतिग्रस्त हो गयी।
व उसके चालक इब्राहिम पुत्र हौशिलादार ग्राम कोठिया उर्फ सेखुई जनपद संतकबीर नगर उम्र 40 वर्ष सहित कार में सवार सभी लोग घायल हो गये। सूचना पाकर थाना हर्रैया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया पहुंचाया जहां पर डाक्टर द्वारा गंभीर रूप से घायल चालक इब्राहीम को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अर्टिगा गाड़ी मे सवार मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद ताहिर उम्र 10 वर्ष साकिन बनेथू थाना बेलहर जनपद संतकबीर नगर ,
कैसरजहां पुत्र ताहिर उम्र 36 वर्ष पता उपरोक्त अक्तारूनिशा पत्नी अली हसन उम्र 55 वर्ष ग्राम सिसवा थाना दुधारा जनपद संतकबीर नगर को सीएचसी हर्रैया में प्रार्थमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए इलाज हेतु जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया । तथा अर्टिगा गाड़ी मे सवार 05 अन्य लोगो को साधारण चोटे आयी थी जिनका इलाज सीएचसी हर्रैया मे हो रहा था ।उनकी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया। जबकि मृतक चालक की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।