बस्ती: सरयू नदी के जलस्तर में हो रही बृद्धि से सहम उठे ग्रामीण

विक्रमजोत , बस्ती।सरयू नदी के जलस्तर में बीते तीन दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। जिसके चलते विक्रमजोत विकास क्षेत्र के तटीय तटबंध विहीन गांव एक पखवारे में दूसरी बार बाढ़ के पानी से घिर गये हैं। नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से एक ओर जहां नदी किनारे बसे गांव के ग्रामीण सहमें हुये हैं वहीं हाइवे पार खेतों में भर रहे पानी से किसान व ग्रामीण परेशान हैं।केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार रविवार को दिन में करीब तीन बजे सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान 92.73 को पार कर 92.97 पहुंच गया है जो कि खतरे के निशान से 24सेमी ऊपर है।

नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है।नदी में हुई जल बढ़ोत्तरी से कल्यानपुर , भरथापुर , पड़ाव सहित गांव पानी से घिरने लगे हैं। वहीं कल्यानपुर भरथापुर के सम्पर्क मार्ग पर एक फिट से ऊपर पानी बह रहा है। रिहायसी इलाकों से नदी का पानी सटने लगा है।

ग्रामीणों ने बताया कि अभी लगातार हो रही कटान से जहां निजात नहीं मिल रही है वहीं साल में दुबारा बेमौसम बाढ़ से एक ओर जहां लोगो को पानी में रहने वाले जंगली व खतरनाक जीवों का डर बना हुआ है वहीं तैयार फसलों के खराब होने की चिंता सताने लगी है । कुछ ऐसा ही हाल हाइवे पार घघौवा पुल से पहुंच रहे सरयू नदी के पानी से है।तैयार फसलों में वरसात के पानी को देख किसानों के होश उड़ गये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें