नयी दिल्ली : एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को हादसे का शिकार होते-होते बच गया. मालदीव के वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक निर्माणाधीन रनवे पर विमान के उतरते ही हड़कंप मच गया. पायलट की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बच गई.
मालदीव के जिस रनवे पर विमान उतरा, वह ‘नॉन ऑपरेशनल’ था और उस पर निर्माण कार्य चल रहा है. हालांकि विमान के दो टायर लैंडिंग के बाद फट गए लेकिन उसमें यात्रा कर रहे सभी मुसाफिर सुरक्षित हैं.
एयर इंडिया फ्लाइट एआई 263 शुक्रवार को मालदीव के लिए रवाना हुई. रिपोर्टों के मुताबिक, पायलट को गलत निर्देश मिलने के कारण विमान एक ऐसे रनवे पर उतर गया जो फंक्शनल नहीं था. इस रनवे का निर्माण कार्य चल रहा है.
Air India flight #AI263 landed at the nonoperational runway (under construction) at Male Velana International Airport in the Maldives: Flight24 pic.twitter.com/utL4XljH8D
— ANI (@ANI) September 7, 2018
जिस विमान के साथ यह घटना घटी उसमें 136 यात्री मौजूद थे. एक छोटी सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन पायलट की समझदारी से विमान को सही तरीके से रनवे पर उतार लिया गया. विमान के दो टायर पूरी तरह से फट हो गए लेकिन यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.
विमान के दो टायरों की हवा निकल गई और इसे खींचकर पार्किंग बे तक ले जाना पड़ा. शुरुआती रिपोर्ट के हवाले से प्रवक्ता ने कहा ऐसा इस वजह से हुआ होगा कि पायलटों ने यह देखकर कि वे गलत हवाई पट्टी पर उतर गए हैं, ब्रेक लगाए होंगे. डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है.