नागल पुलिस की बड़ी कामयाबी अंतर्राजीय ठगी गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन ठग गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। नागल. जिलेभर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन टाडा के निर्देश पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत इंस्पेक्टर सूबेसिंह की टीम ने अंतर्राजीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन ठगो को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सानंद सर्किल सेक्टर 37 कुमार रात्रि के समय वाहन चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान बडूली की तरफ जा रही है रिट्ज कार संख्या यूपी 11 एपी 2874 को रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने पुलिस टीम पर फायर झौंक दिया जिसका पुलिस टीम द्वारा बखूबी जवाब देकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चैकिंग के दौरान कार सवारों के पास से एक लाख अड़तालिस हजार रुपए, तीन तमंचे 315 बोर, छह जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चार एटीएम, तीन पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक वोटर आईडी समेत कुछ लाइनदार सफेद कागज नोट के आकार में, पांच मोबाइल फोन, नीले रंग की हर्स इंटरप्राइजेज लिखी कुछ पन्नी व तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भावेश पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी स्वर्णभूमि कॉम्प्लेक्स खारगर जिला नवी मुंबई, अब्दुल अव्वल पुत्र अब्दुल्ला निवासी अमीलो थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ व सिंटू पुत्र हरदेव निवासी ग्राम पिपरा थाना राम कृष्णानगर जिला पटना बिहार के रूप में हुई है। जिन्होंने नागल में अड़तालिस हजार रुपए, लखनऊ में पचास पचास हजार रूपए की दो ठगी व सीतापुर से बीस हजार रूपए की ठगी करने तथा महाराष्ट्र में एकत्र होकर अपनी गाड़ी में सामान भरकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश व उतरांचल में अपराध करने के उद्देश्य से चलकर अपनी गाड़ी को बैंक से कुछ दूर खड़ी कर गैंग का एक सदस्य बैंक के अंदर जाकर लोगों के फार्म आदि भरता है तथा दो अन्य सदस्य पूर्व से नियोजित बैंक में जाकर लोगों को प्रलोभन देकर उनसे ठगी करने का अपराध कबूल किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ व बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना निरीक्षक इंस्पेक्टर सूबेसिंह, एसआई सतीश कुमार, एसआई लोकेंद्र शर्मा, सुनील राणा, राजीव पंवार, संदीप अधाना व चिराग बैंसला समेत आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें