7 दिनों में गजब गोरा हो जाएगा काला चेहरा, बेहद आसान है ये तरीका

गोरा रंग हर किसी को पसंद आता हैं| इसलिए हर कोई चाहता हैं कि वो भी दूध की तरह सफ़ेद दिखे| इसके लिए वह बाजार से महंगे-महंगे प्रॉडक्ट लाता हैं और इस्तेमाल करता हैं| लेकिन फिर भी उसे वैसी गोरी तंगत नहीं मिल पाती हैं जिसकी वह कामना करता हैं| ऐसे में लोग निराश हो जाते हैं कि वो औरों की तरह गोरे नजर नहीं आ सकते हैं|

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ये बाजार के महंगे प्रॉडक्ट कुछ समय के लिए तो आपको गोरा कर सकते हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं कर सकते हैं बल्कि इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा कुछ समय बाद और भी खराब हो जाती जाती हैं और आपकी त्वचा पर ना जाने कैसे-कैसे दाग-धब्बे पड़ जाते हैं|

इसलिए यदि आप भी गोरी त्वचा पाना चाहते हैं तो आप घरेलू नुस्खो का इस्तेमाल करे| इससे आपकी त्वचा निखर सकती हैं और कुछ हद तक गोरी भी हो सकती हैं| दरअसल ये घरेलू नुस्खो के इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता हैं| आइए आज हम बताते हैं उन घरेलू नुस्खो के बारे में जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा गोरी हो सकती हैं|यहां हम बात कर रहे हैं रागी के आटे की जिसमें कैल्शियम, प्रोटीन, ट्रिपटोफैन, आयरन, मिथियोनिन, रेशे, लेशिथिन जैसे पौष्टिक तत्‍व उपस्थित होते हैं। जो त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं। रागी के आटे में एंटी एजिंग तत्व मौजूद होते हैं।

इसके प्रयोग से त्वचा हमेशा चमकदार बनी रहती है। वहीं इसे गुलाब जल में मिलाकर फेस पैक लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आती हैं| यह त्वचा की रंगत को निखारने में सहायता करती हैं| इसमें मौजूद एमिनो एसिड स्किन की टिशूज को हेल्दी रखती हैं| जिसके कारण त्वचा में झुर्रियां नहीं पड़ती है। इसके साथ इसमें पाई जाने वाली ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज त्वचा की रंगत को निखारती हैं|

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें