इंदिरा के शाहदत दिवस पर पूरे भारत में लगेंगे रक्तदान शिविर

अतुल शर्मा
गाज़ियाबाद .लम्बे समय बाद कांग्रेस सेवादल अब  राजनीति के साथ -साथ अब समाज सेवा में भी सक्रिय हो गयी है .इसी कड़ी में सेवादल पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गाँधी के शहादत दिवस के अवसर पर देशभर में रक्तदान शिविर लगाएगी .इसके लिए प्रत्येक जिले को कम से कम 200यूनिट खून एकत्र करने का लक्ष्य दिया गया है .
यह जानकारी सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में सेवादल के राष्ट्रीय सचिव व  एनसीआर प्रभारी दिनेश कौशिक ने दी .उन्होंने बताया कि सेवादल पहले से ही  समाज सेवा के छेत्र मे अग्रणी भूमिका निभाती रही है .प्रकृतिक आपदा के
दौरान सेवादल कभी पीछे नहीं रही .उन्होंने कहा कि इसी के चलते 31अक्टूबर को देश के प्रत्येक जिले में रक्तदान शिविर लगाए जायेंगे और जिले में सेवादल कार्यकर्ताओ को कम से कम 200यूनिट खून एकत्र करने का लक्ष्य दिया
गया है .उन्होंने कहा इसकी सीधी मॉनिटरिंग सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई करेंगे .उन्होंने आरएसएस पर तंज कस्ते हुए कहा कि वे समाज सेवा के नाम पर समाज में जातिवाद व धर्मवाद का जहर घोलते हैं जबकि सेवादल
लोगों की जान बचाने का काम करती है .कौशिक ने कहा कि उनके हाथ में डंडा है और हमारे हाथ में झंडा है .
पांच राज्यों में सेवादल की होगी महत्वपूर्ण भूमिका कौशिक ने बताया कि पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में सेवादल प्रत्याशी चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा .इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सेवादल को सर्वे की जिम्मेवारी सौंपी है .पार्टी सेवादल की सर्वे रिपोर्ट पर भी प्रत्याशी चयन में विचार करेगी .इस अवसर पर सेवादल के जिलाध्यक्ष मांगेराम त्यागी भी उपस्थित थे .

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें