बसपा ने उदयवीर सिंह को एक बार फिर से बनाया शाहजहांपुर का जिला अध्यक्ष

शाहजहांपुर में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बरेली मंडल में नगर निकाय चुनाव के दौरान खराब प्रदर्शन के चलते बड़ा फेरबदल किया है । शाहजहांपुर में पूर्व में बसपा के जिला अध्यक्ष रहे उदयवीर सिंह को फिर एक बार जिले की कमान देकर जिला अध्यक्ष बनाया है । इसी के साथ बरेली से डॉक्टर जयपाल सिंह ,बदायूं रक्षपाल निमेष ,और पीलीभीत में भगवान सिंह गौतम, को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है । शाहजहांपुर जनपद की सभी विधानसभाओं में नए पदाधिकारी को विधानसभा वार जिला प्रभारी और सभी विधानसभाओं में भाईचारा कमेटी की तर्ज पर चार-चार विधानसभा सचिव नियुक्त किए गए हैं । यह फेर बदल आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अहम माना जा रहा है।

शाहजहांपुर में जब तक उदयवीर सिंह बसपा के जिला अध्यक्ष रहे तब तक जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला है। जमीनी स्तर पर काम दमदारी के साथ हुआ और कार्यकर्ता भी उनके साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े दिखाई दिए हैं। लेकिन जब से बसपा ने उदयवीर सिंह को मंडल में जिम्मेदारी दी तब से शाहजहांपुर में बसपा कार्यकर्ताओं का टोटा पड़ गया और धीरे-धीरे 2022 विधानसभा चुनाव से लेकर नगर निकाय चुनाव तक कार्यकर्ताओं में मायूसी देखने को मिली है। इसके पीछे कई कारण भी रहे है । इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न भी हुआ उन पर फर्जी मुकदमे भी दर्ज किए गए । लेकिन बसपा नेता उनके साथ खड़े दिखाई नहीं दिए । यही कारण रहा कि बसपा कार्यकर्ता निष्क्रिय हो गए।

उदयवीर सिंह ने शिक्षक की नौकरी छोड़कर बसपा में ददरोल विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ली थी । पार्टी ने उन्हें कुछ दिनों बाद शाहजहांपुर में जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी और वह लगातार जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ उनके सुख-दुख में खड़े दिखाई दिए। उनके हटते ही कार्यकर्ता मायूस हो गए। पार्टी कार्यकर्ताओं में निराशा देखने को मिली। अब फिर एक बार उदयवीर सिंह के शाहजहांपुर बसपा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है । बसपा को शाहजहांपुर में जिलाध्यक्ष बदलने से मजबूती मिलने के आसार बन गए हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें