लखनऊ के लिए कार सर्विस अब और भी आसान, यहाँ पढ़े ये जरुरी खबर

इस लॉन्च के साथ, गोमैकेनिक अब भारत में एक वर्ष में 20 लाख से अधिक कारों की सर्विस करने वाला 25+ शहरों में 500+ सर्विस सेंटर्स का एक नेटवर्क बन गया है

गोमैकेनिक ने, जो अब भारत का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड कार सर्विस नेटवर्क है, 11 दिसंबर, 2020 को लखनऊ में 10 से अधिक सर्विस सेंटर्स के साथ टियर-2-सिटी-एक्सटेंशन-ड्राइव के तहत अपने एक्सपैंड करने की घोषणा की । भारत 3 करोड़ से अधिक गाड़ियों व इंडिविजुअल इंडिपेंडेंट वर्कशॉप्स के 3 लाख से अधिक अनऑर्गनिज़ेड आफ्टर-सेल्स नेटवर्क का घर है। इस क्षेत्र में ग्राहकों को आम तौर पर प्रमुख मुद्दे जैसे ऑटो पार्ट्स की जेन्युइन रिप्लेसमेंट, ओवरचार्जिंग अथवा सही उपाय की कमी का सामना करना पड़ता है।


इन मुद्दों को हल करने के लिए गोमैकेनिक क्वालिटी पर बिना किसी समझौते के कार रिपेयर्स व सर्विस पे कंपनी डीलरशिप्स के मुकाबले 40% तक सस्ते दामों के साथ-साथ जेन्युइन पार्ट्स प्राप्त करता है। और तो और , कंपनी के नेटवर्क के सभी सर्विस सेंटर किसी भी कार की सर्विस करते समय मैन्युफक्चरर द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हैं।

अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से गोमैकेनिक अपने ग्राहकों को मूल्य प्रदान करने में विश्वास रखता है और उसके लिए यह प्रोफेशनली ट्रेंड मैकेनिक और कार के मुफ्त पिक एंड ड्रॉप के साथ बिना किसी छिपे खर्चे के, सस्ता, ट्रांसपेरेंट और किफायती दाम सुनिश्चित करता है। इसका उद्देश्य एक ऐसा ब्रांड बनना है जिसपे ग्राहक अपनी सभी कार की देखभाल से जुड़ी चिंताओं का भरोसा कर सके ।

मार्केट एंट्री पर टिप्पणी करते हुए, कुशल करवा, IIM-A 2012 के पूर्व छात्र और गोमैकेनिक के को-फाउंडर ने कहा, “हमें लखनऊ में प्रवेश करने की खुशी है, इसे हम कार सर्विसिंग के लिए भारत में बहुत ही काबिल बाजारों में से एक मानते हैं। लखनऊ में कारों की तादात काफ़ी ज़्यादा है और यहाँ गाहक अपनी सर्विसिंग और एक्सीडेंट्स वाले रिपेयर के लिए काफी अधिक भुगतान कर रहे हैं। इसलिए, हमारे मूल्य प्रस्ताव को इस शहर में त्वरित और अधिक स्वीकृति मिलना सुनिश्चित है। ” सर्विस सेंटर्स , स्पाएर पार्ट्स की दुकानों और वेयरहाउसों के हमारे 360-डिग्री इकोसिस्टम के साथ, हम लखनऊ के लोगों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के पोर्टफोलियो को लगातार एक्सपेंड करने की योजना बना रहे हैं ।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें