
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के आदेश पर सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ संजीव कुमार वेलबाल के निर्देशन में अवैध निजी अस्पताल , क्लीनिक , लैब , मेडिकल स्टोर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नोडल अधिकारी संजीव कुमार वेलबाल की टीम ने थाना सिविल लाइन के इलाके मऊ रेलवे फाटक के पास मौजूद ताज हेल्थकेयर व ताज मेडिकल स्टोर पर गत 17 अक्टूबर को टीम के साथ छापा मारा था। जिसमें नोडल अधिकारी ने काफी अनिमितताओं को पाया और ताज हेल्थकेयर व मेडिकल स्टोर के मालिक शाकिर के खिलाफ थाना सिविल लाइन में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की पुलिस को दी गई तहरीर में नोडल अधिकारी संजीव कुमार वेलबाल ने बताया ताज हेल्थकेयर व मेडिकल स्टोर में स्वास्थ्य विभाग के जो कानून है । उसका पूरी तरह से उलंघन किया जाता पाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फर्जी तरीके से हेल्थकेयर व मेडिकल स्टोर चला रहे शाकिर के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल की धाराओं में तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एडिशनल सीएमओ डॉ संजीव कुमार वेलबाल ने बताया ताज हेल्थकेयर व मेडिकल स्टोर से कुछ दवाओं के सैम्पल भी लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि डीएम मानवेन्द्र सिंह और सीएमओ डॉ कुलदीप सिंह के चार्ज लेते ही इन फर्जी हॉस्पिटल , लैब , क्लीनिक , मेडिकल स्टोर का बड़े पैमाने पर खुलासा किया जा चुका है। अबतक 45 से अधिक ऐसे फर्जी झोलाझाप के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा चुकी हैं।