सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित

राम किशन में इशिका शर्मा और सरस्वती विद्या मंदिर में स्नेहा बनी टॉपर

गाजियाबाद। सीबीएसई बोर्ड की हाल ही में संपन्न हुई  कक्षा दस की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। इसी कड़ी  में संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम इस बार भी शत प्रतिशत रहा। खास बात यह है कि  इशिका शर्मा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर  स्कूल की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है ,जबकि अवनीश निषाद ने   96.4 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय व  सोनम झा ने 94.2 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर स्कूल में तृतीय स्थान हासिल कर अपने माता-पिता व स्कूल का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर रामकिशन इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ आलोक गर्ग और प्रधानाचार्य डॉक्टर मालती गर्ग ने  सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए राष्ट्र शक्ति बनने और देश  सेवा के लिए प्रेरित किया। बॉक्स,रामकिशन स्कूल की वसुंधरा शाखा ने भी लहराया सफलता का परचम-वसुंधरा सेक्टर नौ स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट का परीक्षा फल भी गत वर्षो की भांति इस बार भी शत प्रतिशत रहा। छात्र कार्तिकेय ने 94% अंक प्राप्त कर स्कूल में अव्वल आने का गौरव प्राप्त किया। स्कूल की निदेशक अनू गर्ग और प्रधानाचार्य डॉ अलका श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि करोना काल में जिस हौसले के साथ सभी छात्रों ने मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है वास्तव में यह काबिले तारीफ है।

स्वामी विवेकानंद स्वामी सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत-राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा ।छात्रा स्नेहा ने 99.6% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही रितु कुमारी ने 99.4% वह नेहा ने 98.6% अंक प्राप्त कर क्रम: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य विशोक कुमार और परीक्षा प्रमुख मानसिंह ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें