CBSE Board Exams 2021: बिना एग्जाम 10वीं के स्टूडेंट कैसे होंगे पास, जानिए किस तरह तैयार किया जाएगा रिजल्ट

देश में कोरोना वायरस महामारी की मार चारो तरफ नजर आ रही है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग हुई थी. जिसे मानते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई 10 की परीक्षा रद्द कर दी थी लेकिन 12 के लिए परीक्षा टाल दी है. अब ऐसे में 10वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिये ही पास किया जाएगा. अब सवाल ये उठ रहा है कि ऐसा कि आधार पर किया जाएगा. तो आइए हम आपको बताते हैं वो क्या आधार है जिस मापदंड पर 10वीं के छात्रों को पास किया जायेगा.

14 अप्रैल 2021 को पीएम मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रमेश पोखरियाल निशंक की एक अहम बैठक हुई, जिसमें सीबीएसई के अधिकारी भी मौजूद रहें. बैठक में 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने और 12वीं की परीक्षा को टालने का फैसला किया गया.

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 4 मई 2021 से 14 जून 2021 तक आयोजित होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. 10वीं कक्षा के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए जाएंगे. 10वीं का रिजल्ट ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया (इंटरनल असेसमेंट) के आधार पर तैयार किए जाएंगे. अगर कोई विद्यार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता है, तो परीक्षा कराने की अनुकूल स्थिति में उसे परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. बता दें कि 10वीं की परीक्षा में 18 लाख विद्यार्थी और 12वीं की परीक्षा में 12 लाख विद्यार्थी शामिल होते.

इन राज्यों ने स्थगित कर दी है बोर्ड परीक्षा
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है. इन राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. वहीं फिर से स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें